Una News: भाखड़ा बांध की सुरक्षा में 29 अगस्त तक तैनात होगी सीआईएसएफ
जवानों के लिए सजने लगे मकान, सीआईएसएफ अधिकारी लेंगे जायजा संवाद न्यूज एजेंसीनंगल। नंगल और भाखड़ा डैम की सुरक्षा का जिम्मा जल्द सीआईएसएफ के कंधों पर होगा। इसके लिए 29 अगस्त तक सीआईएसएफ जवान तैनात होंगे। सीआईएसएफ के अधिकारियों की ओर से आगामी सोमवार को नंगल में उनके रहने के लिए तैयार की जा रही सरकारी ब्लॉकों का दौरा किया जाएगा। बीबीएमबी ने उन मकानों को नया रूप अथवा मरम्मत के अलावा साफ सफाई के काम करवा दिए। बीबीएमबी के दर्जनों सफाई सेवक, मिस्त्री व कारपेंटर अपने अपने काम में डटे हैं। ध्यान रहे कि पंजाब सरकार के विरोध के बावजूद बीबीएमबी ने सीआईएसएफ की तैनाती की हरी झंडी देते हुए 8.50 करोड़ रुपये भी जमा करवा दिए। बांध की सुरक्षा के लिए कुल 296 सीआईएसएफ के जवान तैनात होने हैं। पहले चरण में 196 कर्मचारी तैनात होंगे, उनके लिए डबल सी मेन मार्केट, एच व डबल एच ब्लॉक के मकानों की रिपेयर के अलावा सीआईएसएफ के अधिकारियों के लिए कुछ कोठियों में भी साफ सफाई का काम शुरू किया जा रहा। डबल सी ब्लॉक की मरम्मत व साफ सफाई का काम बीबीएमबी के कनिष्ठ अभियंता जगजीत सिंह व अविनाश की देखरेख में चला हुआ।जगजीत सिंह ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों से प्राप्त आदेश अनुसार मकानों की मरम्मत के अलावा साफ सफाई करवाई जा रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:46 IST
Una News: भाखड़ा बांध की सुरक्षा में 29 अगस्त तक तैनात होगी सीआईएसएफ #CISFWillBeDeployedForTheSecurityOfBhakraDamTillAugust29 #SubahSamachar