Mandi News: महंगे प्लॉट का हवाला देकर कारोबारियों ने पीछे खींचे हाथ
जोगिंद्रनगर (मंडी)। दीपावली के अवसर पर रामलीला मैदान में सजने वाले पटाखा बाजार में इस बार कारोबारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। महंगे प्लाॅट का हवाला देकर कारोबारियों ने प्लाट नहीं खरीदे हैं। पार्किंग स्थल में चिह्नित 50 फीसदी प्लॉट खाली रह गए। शनिवार को नगर परिषद की टीम ने प्लॉट आवंटन का कार्य दोबारा शुरू किया तो कारोबारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।नगर परिषद को 1.80 लाख रुपये की आमदनी प्लॉट आवंटन से हुई है। शहरी क्षेत्र में पटाखे की बिक्री पर पाबंदी लगने के बाद रामलीला मैदान में पटाखा बिक्री के लिए स्थान चिह्नित किया गया है, जहां पर 10 बाई 10 के प्लॉट का प्रतिदिन शुल्क 2500 रुपये रखा गया है। दो दिन के लिए प्लॉट का पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया है। नगर परिषद जोगिंद्रनगर के कनिष्ठ अभियंता विपन कुमार ने बताया कि बीते साल नगर परिषद की ओर से निर्धारित किए गए शुल्क में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी इस साल नहीं की गई थी। फिर भी कुछ प्लॉट रामलीला मैदान में खाली रह गए।दमकल विभाग ने शहर में औचक निरीक्षक कर जांची व्यवस्थादमकल विभाग के जवानों ने शहर में व्यवस्था भी जांची। इस दौरान शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों में पटाखा न बेचने को लेकर संबंधित कारोबारियों को भी चेताया। आग की घटना से निपटने के लिए शहर के फायर हाइड्रेंट में पानी की उपलब्धता को जांचा। दमकल केंद्र प्रभारी बंसी राम ने बताया कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग के जवान 24 घंटे मुस्तैद है। दीपावली पर्व पर भी यह सेवाएं पूरी मुस्तैदी से जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:38 IST
Mandi News: महंगे प्लॉट का हवाला देकर कारोबारियों ने पीछे खींचे हाथ #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar