Hardoi News: गांव के सौभाग्य से रोशन हो रहे शहर के आवास

हरदोई। शहर की प्लाटिंग क्षेत्र के आवास ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवंटित सौभाग्य योजना की सामग्री से रोशन हो रहे हैं। विभागीय जांच में इसकी पुष्टि हुई है। विभाग अब तक 15 लाख रुपये की लागत की सामग्री बरामद कर चुका है। मगर कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हैं। शहर के आसपास हो रही प्लाटिंग में बिजली विभाग की अनुमति के बिना बिजली लाइन बना दी गई है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। इस पर विभाग की ओर से जांच टीमें बनाई गई थी। टीम ने बिलग्राम क्षेत्र में माधौगंज मार्ग पर 16 विद्युत पोल, नेवादा मार्ग पर 10 विद्युत पोल की, शहर के शाहजहांपर रोड की नेक्सरा कालोनी में पांच विद्युत पोल की, कुर्रिया में सात विद्युत पोल की, लखनऊ रोड की विद्या नगर कालोनी में एक ट्रांसफार्मर व 22 विद्युत पोल की और लखनऊ रोड पर नेक्सरा कालोनी में 20 विद्युत पोल की लाइन बनी मिली थी। विभाग अब तक 92 विद्युत पोल की लाइन जब्त कर चुका है। इसकी लागत लगभग 18 लाख रुपये आंकी जा रही है। जांच टीम की ओर से एफआईआर में दर्शाया गया है कि जो सामग्री लगी मिली है। वह सौभाग्य योजना की है। इसके बावजूद विभागीय जिम्मेदारों ने जनपद में सौभाग्य योजना का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई तो दूर उसको एक पत्र भी नहीं लिखा है। यह सामग्री किस प्रकार प्लाटिंग एरिया तक पहुंची। इस बारे में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। अधिशासी अभियंता रामदास ने बताया कि इस प्रकरण की कई टीमें जांच कर रही है और एफआईआर भी दर्ज है। आख्या आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: गांव के सौभाग्य से रोशन हो रहे शहर के आवास #HardoiNews #UpNews #Electrification #CityHouse #SaunhagyaScemeMaterial #SubahSamachar