Rishikesh News: कोहरे के आगोश में शहर, घरों में कैद हुए लोग

शहर में घना कोहरा छाने के साथ शीतलहर भी चलने लगी है। ठिठुरन बढ़ने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। घरों में हीटर और ब्लोअर चलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। वहीं बाजारों में व्यापारी अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।बृहस्पतिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छा गए। धीरे-धीरे पूरे शहर को कोहरे की चादर ने ढक लिया। सुबह आठ बजे अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था। दोपहर में भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। कामकाजी लोग और स्कूली बच्चे पूरी तरह से गर्म कपड़े, दस्ताने और टोपी से पैक होकर निकले। जबरदस्त ठंड के बीच बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गिने-चुने लोग ही बाजारों में जरूरी सामान की खरीदारी करते नजर आए। हरिद्वार देहरादून हाईवे और श्यामपुर बाईपास पर कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फॉग लाइट खोलने के बाद भी वाहन चालकों को धुंध के कारण सड़क नजर नहीं आ रही थी। रात को आठ बजे से तापमान गिरने लगा और 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।ठंड से बचाने वाले खाद्य पदार्थों की बढ़ी बिक्रीठंड बढ़ने के साथ खुद को गर्म रखने के लिए लोग पारंपरिक खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इन दिनों मूंगफली, ड्राईफ्रूट, गुड़, रेवड़ी, गजक आदि खाद्य पदार्थों की बिक्री भी बढ़ गई है। खाद्य पदार्थों की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ भी लग रही है। वहीं घरों में चाय, कॉफी और पकोड़े का दौर भी चल रहा।ठंड में बुजुर्गों और बच्चों का रखें विशेष ध्यानएसपीएस राजकीय अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित उपाध्याय ने बताया कि सर्दियों में बच्चों और बुजुर्गों को ठंड के कारण बीमार होने का सबसे अधिक खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को पर्याप्त संख्या में गर्म कपड़े पहनाएं। वहीं बुजुर्गों को भी ठंड से बचने के लिए मोटे और गर्म कपड़े पहने। उन्होंने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को ठंड में बाहर न जाने दें। डॉ. रोहित उपाध्याय ने कहा कि अधिक देर तक ही हीटर और ब्लोअर के सामने न बैठे। इससे त्वचा सूख जाती है, जिससे त्वचा के संक्रमित होने की आशंका बनी रहती। बताया कि कमरे में वेंटिलेशन का खास ख्याल रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: कोहरे के आगोश में शहर, घरों में कैद हुए लोग # #CityInTheLapOfFog #SubahSamachar