Sambhal News: सिटी मजिस्ट्रेट ने जालब सराय में सील किया अवैध अस्पताल
संभल। सिटी मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को नखासा थाना क्षेत्र के गांव जालब सराय में छाप मारकर अवैध अस्पताल को सील करा दिया। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार मंगलवार को दोपहर गांव जालब सराय में साद क्लीनिक पहुंचे, जिसका संचालन अस्पताल के रूप में किया जा रहा था। क्लीनिक बाहर से ताला लगाकर बंद मिला। पास में गली से एक अन्य दरवाजा खुला पाया। उससे क्लीनिक के अंदर जाकर देखा तो करीब 15 मरीज भर्ती थे। क्लीनिक में भीषण बदबू का माहौल था। क्लीनिक में काम कर रहे कर्मचारियों से शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बताया कि क्लीनिक में डॉ. आरिफ बैठते हैं। कर्मचारियों से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा लेकिन नहीं आए। मरीज फूलबानो निवासी बहजोई भगत जो गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थी उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर स्टाफ द्वारा क्लीनिक अथवा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन संबंधी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। सिटी मस्जिट्रेट ने बताया कि प्रथम दृष्टया अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी को जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। अस्पताल को सील करा दिया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:44 IST
Sambhal News: सिटी मजिस्ट्रेट ने जालब सराय में सील किया अवैध अस्पताल #CityMagistrateSealsIllegalHospitalInJalabSarai #SubahSamachar