Rampur Bushahar News: सिटी न्यूज

अभियान : बागवानी विभाग किन्नौर की ओर से सुबह 11 बजे जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। विभाग की टीम पोवारी, दाखों, पूर्वनी, तंगलिंग और बारंग गांव के बगीचों में जाकर बागवानों को जागरूक करेगी।दाैरा : लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा सुबह 11 बजे ताबो गांव का दाैरान करेंगी। वह यहां लोगों की समस्याएं सुनेंगी।समापन : रंगोरी में दोपहर एक बजे खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा। खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।काम की बात : रामपुर महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक आपातकालीनी कक्ष में डाॅ. रोहित नेगी सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: सिटी न्यूज #CityNewsShimlaNewsChaupalNewsRohruNews #SubahSamachar