Hamirpur News: हाड़ कंपानी ठंड में खेतों की रखवाली

हमीरपुर। छुट्टा पशु व जंगली जानवर किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। किसानों को हाड़ कंपाती ठंड में रातभर खेतों में जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। सुमेरपुर क्षेत्र के टिकरौली निवासी किसान धर्मदास ने खेतों में रखवाली के लिए झोपड़ी बना रखी है। इसमें रात को वह हल्की सी नींद पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि नीलगाय, जंगली सुअर व अन्ना गायों की धमाचौकड़ी बनी रहती है। एक रात चूक जाएं तो सारी फसल नष्ट कर देंगे। 15 बीघे जमीन में चना, सरसों व गेहूं बोया है। परिवार का कोई न कोई सदस्य खेतों की रखवाली के लिए जरूर रहता है। किसान बबलू सिंह ने बताया कि यह समस्या हर गांव की बनी हुई है। 24 घंटे गेहूं की फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। केवीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मुस्तफा ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार वर्ष का सबसे सर्द दिन रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम पांच डिग्री सेंटीग्रेड रहा है। 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली सर्द हवाएं लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही हैं। फिलहाल अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। फसलों को पाले से बचाने के लिए किसान हल्की सिंचाई कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: हाड़ कंपानी ठंड में खेतों की रखवाली #ChuttaGovansh #HamirpurNews #Khet #Rakhwali #SubahSamachar