Hamirpur News: पंजाब और हरियाणा में लहलहाएगी बुंदेलखंडी मटर

हमीरपुर। बुंदेलखंडी मटर की पैदावार पूरे देश में की जाएगी। यहां तैयार किए गए मटर के बीज को मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा व पंजाब भेजा जा रहा है। मांग बढ़ने पर इस बार हमीरपुर और जालौन में ज्यादा मटर का बीज तैयार कराया जा रहा है। हमीरपुर में 350 हेक्टेयर व जालौन में 650 हेक्टेयर में काशी उदय व नंदनी बीज तैयार किया जा रहा है। कुरारा क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रगतिशील किसान सतीश पालीवाल ने बताया कि पांच हेक्टेयर में काशी उदय प्रजाति का बीज बोया है। इसे जनपद जालौन से साढ़े नौ हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से मंगाया था। प्रति हेक्टेयर 1.80 किलो बीज बुआई में लगता है। प्रति हेक्टेयर 40 हजार लागत आ जाती है। एक हेक्टेयर में सवा लाख रुपये का शुद्ध लाभ होता है। अब तक दो लाख की फलियां बेची हैं। पांच से सात हजार रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल जाता है। आखिरी तोड़ाई में बीज तैयार करेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 125 हेक्टेयर रकबे में मटर अधिक बोया गया है। किसान 80 से 90 दिनों में तैयार कर दूसरी फसलें प्याज, मूंग व सब्जी की उपज ले सकते हैं। प्रति हेक्टेयर 90 से 100 क्विंटल तक इसकी फलियों की उपज ली जा सकती है। वर्ष 2019-20 से इस बीज को यहां तैयार किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: पंजाब और हरियाणा में लहलहाएगी बुंदेलखंडी मटर #HamirpurNews #FASAL #Beej #Matar #SubahSamachar