Mahoba News: रास्ता बंद किए जाने पर किसानों का हंगामा

खन्ना (महोबा)। कस्बा खन्ना में रहुनिया से रामघाट तक खेतों के लिए जाने वाले रास्ते को बंद कर दिए जाने से परेशान किसानों ने सोमवार को हंगामा किया। यूपीडा के कार्यालय पहुंचकर रास्ता खोले जाने की मांग की। प्रशासनिक मैनेजर ने किसानों को समझाकर शांत कराया।खन्ना से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद किसानों के खेतों के लिए जाने वाले रास्ते पर पुल का निर्माण कराया गया था। अब पुल में तारबाड़ी लगाकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे किसान खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। सोमवार को किसान जयराम, किशुन, रामविशाल, भागीरथ, राजाराम, छुट्टन, इंदा यादव ने हंगामा करते हुए यूपीडा अधिकारियों से समस्या बताई और रास्ता बनाए जाने की मांग की। यूपीडा के प्रशासनिक अधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के खेत के लिए जाने वाली रास्ता यूपीडा के नक्शे में नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रास्ता बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। तब किसान शांत हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: रास्ता बंद किए जाने पर किसानों का हंगामा #Hangma #Band #Kishan #MahobaNews #Rasta #SubahSamachar