Karnal News: नागरिक अस्पताल को मिलीं तीन कॉटरी मशीनें, घायलों को तत्काल मिलेगा इलाज
- ट्रॉमा सेंटर में बढ़ेगी सुविधाएं, रक्तस्राव को तुरंत बंद करने में मिलेगी मदद काजल पांचालकरनाल। जिला नागरिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को अब तत्काल इलाज मिल सकेगा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने तीन नई अत्याधुनिक कॉटरी मशीनें उपलब्ध कराई हैं। इन मशीनों को ट्रॉमा सेंटर की माइनर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में लगाया जाएगा, जहां जल्द इनका संचालन शुरू हो जाएगा। इससे ट्रॉमा सेंटर जाने वाले गंभीर घायलों को बिना मुख्य ओटी में जाए, सीधे यहीं पर उनकी सर्जरी हो सकेगी। फिलहाल नागरिक अस्पताल के मुख्य ऑपरेशन थिएटर में केवल एक कॉटरी मशीन के जरिये मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिससे कई बार गंभीर मरीजों को इंतजार करना पड़ता था। अब तीन नई मशीनों के जुड़ने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इन मशीनों के आने से मेन ओटी पर लोड भी कम होगा और ट्रॉमा सेंटर के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सर्जिकल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर में इन मशीनों के चालू होने के बाद अब प्राथमिक उपचार से लेकर सर्जरी तक की प्रक्रिया एक ही स्थान पर पूरी हो सकेगी। इससे मरीज को बार-बार शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा और इलाज में लगने वाला समय भी बचेगा। यह सुविधा न केवल इलाज की गुणवत्ता बढ़ाएगी, बल्कि गंभीर स्थिति में पहुंचे मरीजों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ और डॉक्टरों को नई मशीनों के संचालन से पहले प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि ये उपकरण ज्यादा से ज्यादा प्रभावी तरीके से उपयोग में लाए जा सकें। विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले समय में तकनीकी संसाधनों के बल पर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। संवादक्या होती है कॉटरी मशीनजनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक गोयल ने बताया कि करीब 21 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई ये कॉटरी मशीनें सर्जरी के दौरान न केवल रक्तस्राव को रोकती हैं बल्कि ऊतकों (टिश्यू) को काटने और जख्म को तुरंत बंद करने में सहायक होती हैं। इससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है और मरीज की रिकवरी तेजी से होती है। उन्होंने बताया कि ये मशीनें ट्रॉमा मामलों में अत्यंत उपयोगी साबित होती हैं, खासतौर पर सड़क हादसे, कटने या जलने जैसे केसों में।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:39 IST
Karnal News: नागरिक अस्पताल को मिलीं तीन कॉटरी मशीनें, घायलों को तत्काल मिलेगा इलाज #CivilHospitalGetsThreeCauteryMachines #InjuredWillGetImmediateTreatment #SubahSamachar