Supreme Court: अपनी दोनों बेटियों को लेकर कोर्ट पहुंचे सीजेआई चंद्रचूड़, बताया कैसे काम करती है अदालत

सुप्रीम कोर्ट के गलियारों में इंतजार कर रहे वकील उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब जब भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ अपनी दोनों बेटियों के साथ अदालत में पहुंचे। सीजेआई अपनी बेटियों को कार्यस्थल दिखाने के लिए सुप्रीम कोर्ट लेकर आए थे। सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस चंद्रचूड़ सुबह दस बजे करे करीब कोर्ट परिसर में पहुंचे। वह अपनी बेटियों को कोर्ट के निर्धारित समय साढ़े दस बजे से पहले विजिटर गैलरी से होते हुए कोर्ट रूम (प्रथम कोर्ट) ले गए। उन्होंने अपनी बेटियों से कहा, देखिए, मैं यहीं बैठता हूं। सूत्रों ने बताया कि सीजेआई अपनी बेटियों को अपने कार्यस्थल के बारे में समझाते हुए अपने कक्ष में ले गए। उन्हें वह स्थान दिखाया जहां न्यायाधीश बैठते हैं और जहां से वकील अपने मामलों की पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों ने पिता से उनके कार्यस्थल को देखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी गोदी ली दोनों बेटियों अदालत का कामकाज दिखाने लाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Supreme Court: अपनी दोनों बेटियों को लेकर कोर्ट पहुंचे सीजेआई चंद्रचूड़, बताया कैसे काम करती है अदालत #IndiaNews #National #SubahSamachar