Palwal News: सीजेएम ने जिला जेल पलवल में लगाई लोक अदालत
पलवल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को जिला जेल पलवल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हरीश गोयल ने की। सीजेएम ने जेल अधिकारियों, कर्मचारियों और कैदियों को विधिक अधिकारों और निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बचाव पक्ष अधिवक्ता संदीप गुप्ता, प्राधिकरण सहायक रविंदर, लिपिक गगनदीप और सहायक अधीक्षक जेल दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों और न्याय तक पहुंच के प्रति जागरूक करना था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:36 IST
Palwal News: सीजेएम ने जिला जेल पलवल में लगाई लोक अदालत #CJMOrganisedLokAdalatInDistrictJailPalwal #SubahSamachar
