Bareilly: अधूरे अधिग्रहण के बीच रिंग रोड का काम शुरू कराने का दावा, अब तक मुआवजे के 300 करोड़ रुपये बांटे गए

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) बरेली मे धंतिया से रजऊ परसपुर गांव तक 30 किलोमीटर लंबी फोरलेन रिंग रोड का निर्माण 30 सितंबर से शुरू और मार्च 2028 तक पूर्ण कराने का दावा कर रहा है। हालांकि, भूमि अधिग्रहण अधूरा होने की वजह से इसमें अड़चन भी आ सकती हैं। निर्माण शुरू करने से पहले कम से कम 80 फीसदी जमीन कार्यदायी संस्था को मुहैया करानी होगी। जमीन के बदले भू स्वामियों को 863 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जाना है। अब तक सिर्फ 300 करोड़ रुपये का ही वितरण किया जा सका है। ऐसे में पेच फंसना लगभग तय है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 530बी पर झुमका चौराहा के निकट धंतिया गांव से बड़ा बाइपास पर रजऊ परसपुर गांव के निकट तक रिंग रोड के निर्माण के लिए एनएचएआई) ने मई में ही आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया था। शहर में जाम से मिलेगी निजात रिंग रोड पर अंडरपास, फ्लाईओवर और अन्य स्ट्रक्चर सिक्स लेन होंगे। निर्माण पूरा होने पर बदायूं की ओर से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश किए बिना ही नैनीताल और लखनऊ की ओर जा सकेंगे। शहर में भारी वाहनों का दबाव कम होगा तो जाम से निजात मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: अधूरे अधिग्रहण के बीच रिंग रोड का काम शुरू कराने का दावा, अब तक मुआवजे के 300 करोड़ रुपये बांटे गए #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #RingRoad #Nhai #BareillyRingRoad #SubahSamachar