Fact Check: झूठा है रायबरेली में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने का दावा, पढ़ें पड़ताल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी को गोली लगते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो रायबरेली का है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।अमर उजाला ने अपनीपड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग का है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा हैं कि रायबरेली में एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मनेंद्र कुमार यादव (@ManendraKumarY9) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “रायबरेली में एक पुलिसकर्मी महिला को गोली मार कर हत्या।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें रायबरेली पुलिस के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट 2 नवंबर 2025 को साझा किया गया है। पोस्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें पुलिसकर्मी पर फायर किया जा रहा है के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो किसी मूवी या सीरियल की शूटिंग का है जो कि हास्यास्पद है। जिसे भ्रामक तरीके से रायबरेली से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो को फर्जी बताया गया है। वीडियो में लिखा है कि रायबरेली में महिला पुलिस को गोली मारने का फर्जी वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को फर्जी पाया है। वायरल वीडियो किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: झूठा है रायबरेली में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने का दावा, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #Raebareli #RaebareliNews #RaebareliPolice #RaebareliPoliceNews #SubahSamachar