Jammu News: दिन के समय सुरक्षा के किए दावे, रात को चोर नाके के पास घर से खोल ले गए भैंसा
संवाद न्यूज एजेंसी आरएस पुरा। पुलिस नाके से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर एक घर से पशु चोरी का मामला आया है। इसका भनक नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों तक को नहीं लगी। इसकी हर तरफ चर्चा है। लोगों का कहना है कि सोमवार शाम को बासपुर में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन हुआ था। पुलिस अधिकारियों की ओर से सुरक्षा और कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे किए गए थे। मामला सीमांत गांव बासपुर चौकी के तहत बासपुर का है। गांव निवासी मोहिंद्र लाल पुत्र पाला राम के घर चाेरी हुई है। यहां से चोर एक भैंसा खोल ले गए। पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया कि सुबह जब देखा, तो भैंसा नहीं था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों का कहना है कि यह हैरान करने वाली बात है। नाके के पास ही उक्त घर है। घर से चोर पशु खोलकर ले गए और पुलिस को पता तक नहीं चला, जबकि आने-जाने का रास्ता भी उसी नाके से होकर गुजरता है।लोगों का कहना है कि पुलिस-पब्लिक बैठक में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में चोरी का मामला भी उठाया था। मांग की थी कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए। लेकिन पुलिस-पब्लिक मीट के कुछ घंटों के बाद ही चोरों ने नाके के पास ही वारदात को अंजाम दे डाला। इससे यह साबित होता कि चोरों में पुलिस का कोई डर नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:44 IST
Jammu News: दिन के समय सुरक्षा के किए दावे, रात को चोर नाके के पास घर से खोल ले गए भैंसा #ClaimsOfSecurityWereMadeDuringTheDay #ButAtNightTheThievesTookAwayTheBuffaloFromTheHouseNearTheCheckPost #SubahSamachar