Bihar News: बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, विभागीय कार्रवाई की तैयारी

जहानाबाद जिले में बिहार बंद के दौरान भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं और एक महिला शिक्षिका के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की "वोटर अधिकार यात्रा" के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बिहार बंद का आयोजन किया था। इसी दौरान जिले में पदस्थापित महिला शिक्षिका दीप्ति रानी और भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं, जिनमें सुनीता कुमारी भी शामिल थीं, के बीच तीखी नोकझोंक और गाली-गलौज हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया। वीडियो में शिक्षिका को प्रदर्शनकारियों से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते देखा जा सकता है। वहीं भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की। दूसरी ओर, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शिक्षिका के साथ भी भीड़ ने धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया। विवाद बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया। जिला शिक्षा अधिकारी सरस्वती कुमारी ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षिका दीप्ति रानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उत्तर असंतोषजनक पाया गया, तो उनके खिलाफ निलंबन सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री के अपमान के विरोध में बंद बुलाया गया था, वहीं सत्ता पक्ष का आरोप है कि शिक्षिका बहकावे में आकर बंद समर्थकों से भिड़ गईं और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Gaya Bihar



Bihar News: बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, विभागीय कार्रवाई की तैयारी #CityStates #Gaya #Bihar #SubahSamachar