कूड़ा डालने को लेकर विवाद: पड़ोसियों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक घायल; दर्ज हुई एफआईआर
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट में कूड़ा डालने पर पड़ोसियों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के युवक को घायल कर दिया। पीड़ित के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। टेढ़ी बगिया के विद्यानगर निवासी धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सरमुख सिंह 16 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे अपने गेट के सामने बैठे थे। वहीं उनके पड़ोसी रामनाथ सिंह भी बैठे थे। घर के पास एक खाली प्लाॅट है। उसमें राहुल कूड़ा डालने आया। उसको रामनाथ सिंह ने कूड़ा डालने से मना किया। इस पर राहुल गाली-गलौज करने लगा। सरमुख ने विरोध किया तो राहुल उन पर भी भड़क गया। आरोप है कि राहुल के साथ उसके पिता राकेश और भाई विशाल आ गए। उन्होंने लाठी-डंडों से सरमुख की पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का भाई राजबहादुर सरमुख को बचाने आया तो उनकी भी पिटाई लगाई। इसमें राजबहादुर घायल हो गए। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 06:04 IST
कूड़ा डालने को लेकर विवाद: पड़ोसियों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक घायल; दर्ज हुई एफआईआर #CityStates #Agra #TransYamuna #GarbageDispute #StickAttack #Injured #FirFiled #PoliceAction #आगरा #ट्रांसयमुना #कूड़ाविवाद #SubahSamachar
