Ayodhya News: होटल कर्मी और श्रद्धालुओं में मारपीट

अयोध्या। शहर के अमानीगंज स्थित एक होटल में कॉफी के पैसे को लेकर होटल कर्मी और श्रद्धालुओं से मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपी होटल कर्मी को हिरासत में लेकर चालान किया है।दिल्ली के श्रद्धालुओं का एक दल श्रीरामलला का दर्शन करने अयोध्या आया था। साहबगंज चौकी क्षेत्र के अमानीगंज नाले के पास स्थित एक होटल में वह लोग ठहरे थे। रविवार की दोपहर उन्होंने होटल के रिसेप्श्न पर तैनात दिवाकर नामक एक कर्मचारी को कॉफी का ऑर्डर दिया। कॉफी बनने में देर हुई तो ट्रेन छूटने का हवाला देकर वह लोग जाने लगे। इस बीच होटल कर्मी ने उनसे कॉफी का बिल मांगा तो उन्होंने बिना कॉफी पिए बिल भुगतान करने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद गाली-गलौज शुरू व मारपीट होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। थोड़ी देर में ही मौके पर साहबगंज पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। श्रद्धालुओं ने तहरीर देने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने दिवाकर को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी होटल कर्मी का चालान किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: होटल कर्मी और श्रद्धालुओं में मारपीट #ClashesBetweenHotelStaffAndDevotees #SubahSamachar