Una News: विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा पहली ने झटका प्रथम स्थान
ड्राइंग और टैलेंट हंट की प्रतियोगिता में अन्वी रहीं प्रथमकृष्णा स्नेह विद्या मंदिर ईसपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसी पंजावर/नारी (ऊना)। ईसपुर स्थित कृष्णा स्नेह विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना था। प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षाविद सुच्चा सिंह कंग एवं स्नेह लता ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के मुख्य प्रबंधक विशाल पाठक ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्राथमिक वर्ग में कक्षा पहली को प्रथम, कक्षा तीसरी को द्वितीय तथा कक्षा दूसरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, मिडिल सेक्शन में कक्षा छठी प्रथम, कक्षा सातवीं द्वितीय और कक्षा आठवीं तृतीय स्थान पर रही।प्रदर्शनी के बाद बजाज कैपिटल की ओर से ड्राइंग और टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अन्वी ने प्रथम, सान्वी ने द्वितीय तथा कनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता कक्षा को ट्रॉफी प्रदान की गई। ब्रांच मैनेजर अंशु शर्मा ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्य रश्मि पाठक ने बच्चों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सभी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:50 IST
Una News: विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा पहली ने झटका प्रथम स्थान #Class1WinsFirstPlaceInScienceExhibition #SubahSamachar
