कक्षा पांच के छात्र ने दी जान: छुट्टी वाले दिन खुला था स्कूल, परिजनों ने की जिद; इस हाल में मिली बच्चे की लाश

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के नगला मुरली गांव में अपनी ननिहाल में रह रहे कक्षा पांच के एक 12 वर्षीय छात्र ने फंदे पर लटककर जान दे दी। बच्चे ने उस समय यह कदम उठाया, जब उसकी नानी उससे स्कूल जाने की कह रही थी। इधर, बच्चे के एक रिश्तेदार ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पहले तो परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने से मना करने लगे। बाद में पुलिस के समझाने पर मान गए। इसके बाद मौत का सही कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। छात्र चंचल (12) के पिता नरोत्तम सिंह मूलरूप से सकटपुर, एटा के रहने वाले हैं। वर्तमान में नरोत्तम अपने फूफा के यहां इमलिया, पाढ़म, जसराना में रहते हैं। चंचल की मां मानवती की 11 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद चंचल अपनी ननिहाल में रहने लगा था। बुधवार सुबह गुरु नानक जयंती की छुट्टी होने के बावजूद जसराना का वह स्कूल खुला हुआ था, जहां चंचल पढ़ता था। सुबह नानी ने चंचल से स्कूल जाने को कहा। चंचल ने स्कूल जाने से मना किया। इसके बाद चंचल कपड़े पहनने की बात कहते हुए कमरे में गया और काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। चंचल छत पर लगे पाइप से साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद परिजन ने बच्चे के पिता नरोत्तम सिंह को सूचना दी। इसी बीच किसी रिश्तेदार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाना जसराना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी ली। शुरुआती पूछताछ में परिजन ने पहले पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर वे मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए। एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजन और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे ने आत्महत्या की है। मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ये भी पढ़ें-Taj Mahal:ताज को नुकसान पहुंचाने वाली हवाओं की होगी निगरानी, 36 करोड़ होंगे खर्च

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कक्षा पांच के छात्र ने दी जान: छुट्टी वाले दिन खुला था स्कूल, परिजनों ने की जिद; इस हाल में मिली बच्चे की लाश #CityStates #Firozabad #UpPolice #SubahSamachar