Greater Noida: चॉकलेट का झांसा देकर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता के शोर मचाने पर पकड़ा गया आरोपी
ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार की पांचवी कक्षा की 11 साल की छात्रा से पड़ोसी ने चॉकलेट का झांसा देकर छेड़छाड़ की। आरोपी ने बच्ची को अपने कमरे में बुलाया लेकिन आरोपी की हरकत देखकर बच्ची ने बाहर निकलकर शोर मचा दिया। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में बच्ची के परिजन ने बताया कि सोमवार दोपहर उनकी 11 साल की बच्ची पड़ोसी की दुकान से सामान लाने के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी पड़ोस में रहने वाले दीपु कुमार ने चॉकलेट देने का झांसा देकर बच्ची को अपने कमरे में बुला लिया। आरोपी बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। तभी बालिका आरोपी से बचकर कमरे से बाहर निकल आई। बच्ची की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी दीपू कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 21:59 IST
Greater Noida: चॉकलेट का झांसा देकर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता के शोर मचाने पर पकड़ा गया आरोपी #CityStates #Noida #MolestedInNoida #NoidaPolice #GreaterNoidaPolice #SubahSamachar