Prayagraj : रोटावेटर में फंसकर कक्षा छह के छात्र की मौत, माता-पिता का इकलौता पुत्र था आर्यन
हंडिया थाना क्षेत्र के करारी भदैली विजहरा गांव में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर कक्षा छह के छात्र आर्यन यादव (11) पुत्र दिनेश यादवकी मौत हो गई। घटना को बुधवार को हुई। रोटावेटर से लहूलुहान बालक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार की सुबह समय लगभग 11 बजे आर्यन घर के बगल खेत में चल रहे ट्रैक्टर चालक को पानी देने गया था। इसी दौरान वह रोटावेटर में फंसकर घायल हो गया। दिनेश यादव के एक बेटी अंजली और इकलौता बेटा आर्यन था। अंजली कक्षा (8) में पढ़ती है। दोनों भाई बहन साथ में ही विद्यालय जाते थे, लेकिन उसकी मौत ने आज उसे विद्यालय जाने नहीं दिया। दिनेश यादव रोजी-रोटी के लिए बंगलूरू में रहते हैं। आर्यन यादव विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल बरौत में कक्षा छह का छात्र था। मां सरोज का रो- रो कर बुरा हाल रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:45 IST
Prayagraj : रोटावेटर में फंसकर कक्षा छह के छात्र की मौत, माता-पिता का इकलौता पुत्र था आर्यन #CityStates #Prayagraj #Rotavator #CrimeNews #HandiaBaraut #SubahSamachar
