Varanasi: कक्षा 8वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों ने फंदे से लटका देखा तो मचाया शोर
वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र अंतर्गत घुघुलपुर जलाली पट्टी में सोमवार सुबह कक्षा 8वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बगल के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों ने फंदे से लटका शव देखकर शोर मचाया तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। बेटी का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। घुघुलपुर जलाली पट्टी निवासी सब्जी विक्रेता की 16 वर्षीय बेटी आठवीं की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक किशोरी बिल्कुल सही थी। मंडी से आई सब्जी को उसने घर में रखवाया था। उसके बाद किसी समय बांस की सीढ़ी के सहारे प्रथमतल पर जाकर पंखे के हुक से फांसी लगा ली। बगल की छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों ने किशोरी का फंदे से लटका शव देखा तो शोर मचाया। परिजन जब छत पर पहुंचे तो दृश्य देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने आननफानन किशोरी को फंदे से उतारा लेकिन तबतक उसकी सांसे थम चुकी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 13:53 IST
Varanasi: कक्षा 8वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों ने फंदे से लटका देखा तो मचाया शोर #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #VaranasiHindiNews #SubahSamachar