नहीं रही नवी: आठवीं के छात्र ने गला दबाकर की बच्ची की हत्या, बेड के नीचे मिला पांच साल की मासूम का शव
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यौराम में शुक्रवार शाम लापता हुई पांच वर्षीय बच्ची नवी का शव शनिवार देर रात पड़ोस में ही एक बंद मकान में बेड के नीचे से बरामद हुआ। बच्ची की हत्या गांव निवासी पड़ोस में रहने वाले कक्षा आठ के छात्र ने की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 19:33 IST
नहीं रही नवी: आठवीं के छात्र ने गला दबाकर की बच्ची की हत्या, बेड के नीचे मिला पांच साल की मासूम का शव #CityStates #DelhiNcr #UpPolice #CrimeInUp #MurderInUp #SubahSamachar