Kaithal News: धर्मशाला में हॉस्टल और किराए के भवन में चल रहीं कक्षाएं

कपिल तंवरकैथल। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय पूर्व सीएम की घोषणा के नौ वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है। विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल गुर्जर धर्मशाला कैथल और टीक गांव में एक किराये के भवन में कक्षाएं और गवर्नमेंट कॉलेज कैथल में प्रशासनिक ऑफिस चल रहा है। इस विश्वविद्यालय की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल में आयोजित राज्य स्तरीय वाल्मीकि जयंती महोत्सव के मौके पर 24 अक्टूबर 2015 को की थी। इस विश्वविद्यालय में भले ही बच्चों के लिए कोर्स शुरू हो गए हों, लेकिन विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा बच्चों और विश्वविद्यालय के स्टॉफ को भुगतना पड़ रहा है। वर्ष 2019 में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया गया था। इसके लिए गवर्नमेंट कॉलेज कैथल के कमरों में कक्षाएं शुरू की गई थी। गांव बाबा लदाना के डेरे में भी हॉस्टल फैसिलिटी के लिए परिसर को किराए पर लिया गया था, लेकिन किन्हीं कमियों के चलते उसको छोड़ना पड़ गया। इसके अलावा अब टीक गांव के पास कुरुक्षेत्र रोड पर मौजूद एक अस्थाई परिसर में संस्कृत यूनिवर्सिटी की कक्षाएं चल रही हैं। हालात ऐसे हैं कि यूनिवर्सिटी तो गांव मुंदड़ी में बन रही है, जोकि करनाल रोड पर है, जबकि इसका ऑफिस अंबाला रोड पर मौजूद गवर्नमेंट कॉलेज कैथल में चल रहा है और कुरुक्षेत्र रोड पर गांव टीक के पास एक स्थाई परिसर में इसकी कक्षाएं चल रही हैं। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय गोयल ने बताया कि भवन के जल्द निर्माण के लिए एजेंसी को पत्र लिखा गया है। छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के स्टॉफ को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कार्य पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय के खुद के भवन में ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: धर्मशाला में हॉस्टल और किराए के भवन में चल रहीं कक्षाएं #ClassesAreBeingRunInHostelsAndRentedBuildingsInDharamshala. #SubahSamachar