CLAT 2026: क्लैट के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें तैयारी
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इस साल यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश का मौका मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:39 IST
CLAT 2026: क्लैट के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें तैयारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #ClatRegistration2026 #ClatApplicationForm2026 #ClatApplicationWindow #ClatRegistrationWindow2026 #ClatExam2026 #ClatAdmitCard2026 #Consortiumofnlus.ac.in #Education #Clat2026 #क्लैटरजिस्ट्रेशन2026 #SubahSamachar
