CLAT Counselling 2023: क्लैट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन खत्म, अब इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
CLAT Counselling 2023 Registration Ends Today: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 काउंसलिंग के लिए पंजीयन प्रक्रिया गुरुवार, 12 जनवरी को बंद कर दी गई है। क्लैट 2023 परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से क्लैट काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है, वे मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके भाग लेने के पात्र हैं। दाखिला काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेजों की विस्तृत सूची यहां उपलब्ध कराई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 18:55 IST
CLAT Counselling 2023: क्लैट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन खत्म, अब इन दस्तावेजों की होगी जरूरत #Education #National #ClatCounselling2023 #Clat2023 #Clat2023CounsellingDate #ClatCounselling #Clat #LawAdmission #CareerInLaw #SubahSamachar