Agra News: पांच वर्षों में पहली बार नए साल में स्वच्छ हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे

नए साल में पांच वर्षों में पहली बार ताजनगरी की हवा स्वच्छ रही है। वर्ष 2019 से वर्ष 2023 के बीच जनवरी के पहले तीन दिनों में यह पहला मौका है, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 100 से नीचे रहा है।हर बार ताजनगरी की हवा जनवरी की शुरुआत में बेहद खतरनाक और गंभीर स्तर कर रही थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पांच सालों के रिकॉर्ड में सबसे खराब हवा दो जनवरी 2022 को रही, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 489 तक पहुंच गया, जबकि सबसे अच्छी हवा इस साल दो जनवरी को रही, जब एक्यूआई केवल 63 रिकॉर्ड किया गया। संजय प्लेस ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर दर्ज किए गए यह आंकड़े नए साल में लोगों के लिए सुकून भरे रहे। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि एयर एक्शन प्लान के तहत हमने एक साल में काफी काम किया है। जो निर्धारित मानक हैं, उसका अन्य विभागों से पालन करा रहे हैं। पालन न करने पर मेट्रो, जलनिगम, एडीए समेत कई विभागों पर जुर्माना लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पांच वर्षों में पहली बार नए साल में स्वच्छ हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे #CityStates #Agra #AirQualityIndex #Aqi #SubahSamachar