Kullu News: दो माह चलेगा स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर मिशन
वार्ड स्तर पर सुनी जाएंगी लोगों की समस्याएं संवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। नगर पंचायत बंजार में स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर योजना का शुभारंभ हो गया है। नगर पंचायत की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि योजना का संचालन नौ अप्रैल तक किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित प्रदेश के समस्त नगर निकायों में स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर मिशन के तहत नगर पंचायत के समस्त पार्षद , कर्मचारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं, सरकार की ओर से संचालित सृजन सेवा पोर्टल के माध्यम से चलाई जा रही नौ सेवाओं के बारे में भी जानकारियां दी जाएगी। इसके लिए सभी वार्डों में सप्ताह में एक दिन समाधान शिविर लगाया जाएगा। इसमें नगर वासियों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाएगा। वहीं, सबसे अधिक फोकस शहर को साफ सुथरा बनाने पर होगा। इस मौके पर नगर पंचायत बंजार के सचिव हर्षित शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गोपाल कृष्ण, उपाध्यक्ष प्रकाश वशिष्ठ, पार्षद महेंद्र शर्मा, उर्मिला नेगी ,बबीता, कुलदीप सोनी, कपिल शर्मा, गुलशन कुमार, गीता सागर,अंजलि पटियाल व गुरदेव सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 17:52 IST
Kullu News: दो माह चलेगा स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर मिशन #CleanCity #ProsperousCityMissionWillRunForTwoMonths #SubahSamachar