UP: दिवाली पर नहीं मिला बोनस...आगरा कैंट पर सफाई कर्मचारियों ने कर दी हड़ताल, स्टेशन पर फैली गंदगी

आगरा कैंट पर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। इससे आगरा कैंट स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जगह-जगह कूड़ा और गंदगी होने लगी। सफाई कर्मचारियों का कहना है की दिवाली पर उन्हें बोनस दिया जाता था, इस बार वह नहीं मिला है। इसके अलावा महीने में जो उन्हें अवकाश मिलते थे, उसके भी पैसे काट दिए गए हैं। इतना ही नहीं आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वह स्टेशन पर न तो सफाई करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दिवाली पर नहीं मिला बोनस...आगरा कैंट पर सफाई कर्मचारियों ने कर दी हड़ताल, स्टेशन पर फैली गंदगी #CityStates #Agra #AgraCanttStrike #CleanersProtest #DiwaliBonusIssue #RailwayStationMess #AgraNews #SanitationWorkers #आगराकैंटहड़ताल #सफाईकर्मचारीआगरा #दिवालीबोनसविवाद #स्टेशनपरगंदगी #SubahSamachar