Hamirpur (Himachal) News: 5.65 लाख में हुआ सफाई टेंडर, कचरे के ढेर बने आफत

हमीरपुर। उपमंडल सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए 5.65 लाख रुपये से सफाई का टेंडर होने के बाद भी सफाई व्यवस्था शून्य है। मैदान में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। जिससे गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। हालत यह है कि लोग चौगान में जाने से भी कतरा रहे हैं। मुख्य बाजार से चौगान मुख्य गेट पर प्रतिदिन कूड़े के ढेर लग रहे हैं और मेले में दुकानदारों के लिए बनाए गए अस्थायी शौचालयों में भी गंदगी भरी हुई है। शहरवासियों तरुण शर्मा, आशु, सुनीता, रिंकू, सोनू, प्रदीप केवल आदि ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए चौगान में सफाई व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ठेका दिया जाता है। इस वर्ष भी सफाई व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ठेका दिया गया है लेकिन सफाई को लेकर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैदान में हालात यह हैं कि कूड़े की दुर्गंध से बाजार के दुकानदारों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष प्रशासन की ओर से सफाई ठेके पर लापरवाही बरती जाती है। चौगान में रेहड़ी और दुकानों के साथ रहे कचरे के ढेर लग रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए ऐतिहासिक चौगान में सफाई को लेकर 5.65 लाख रुपये का टेंडर हुआ है। विभागीय टीम के साथ मैदान का निरीक्षण किया जाएगा ताकि चौगान में सफाई व्यवस्था को सही किया जा सके। -संजीत ठाकुर, कार्यकारी एसडीएम सुजानपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 00:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: 5.65 लाख में हुआ सफाई टेंडर, कचरे के ढेर बने आफत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar