Cleaning Tips: पुराना लगने लगा है गैस चूल्हा तो इस तरह करें साफ, ज्यादा रगड़ने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
Cleaning Tips and Tricks: भारतीय घरों में रसोई की काफी अहमियत होती है। इसी वजह से महिलाएं अपनी रसोई को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहती हैं। पर, काफी कोशिशों के बावजूद रसोई में रखी कुछ चीजों को साफ करना काफी मुश्किल हो जता है। इन्हीं चीजों में शामिल है गैस का चूल्हा। दरअसल, खाना पकाते समय अक्सर गैस पर गिर जाता है। यदि इसे तुरंत साफ न किया जाए तो ये गंदगी जमती रहती है, जिसकी वजह से गैस का चूल्हा काला और पुराना दिखने लगता है। इसे साफ करने में काफी मेहनत लगती है। कई बार तो चूल्हा साफ करते समय हाथ में कट भी लग जाता है। इसी के चलते हम यहां आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने पुराने और गंदे से चूल्हे को एकदम नये जैसा बना सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 11:38 IST
Cleaning Tips: पुराना लगने लगा है गैस चूल्हा तो इस तरह करें साफ, ज्यादा रगड़ने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत #Lifestyle #National #CleaningTips #CleaningTipsAndTricks #SubahSamachar