Delhi News: चल रहा स्वच्छता अभियान, जगह-जगह कूड़े का अंबार
-सेवा पखवाड़े का भी असर नहीं, कूड़े का ढेर पड़ा होने से सिविक एजेंसियों की नजर नहीं पड़ रहीसंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित मदर डेयरी मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, शकरपुर स्कूल ब्लॉक, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, प्रीत विहार, कड़कड़ी मोड़, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सीलमपुर, कबीर नगर, अजीत नगर और जाफराबाद सहित अन्य जगहों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। यह पूरा इलाका गंदगी और कूड़े के ढेर से जूझ रहा है। इन इलाकों में स्वच्छता अभियान पूरी तरह ठप है। लोगों का आरोप है कि जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़ा होने के बावजूद सिविक एजेंसियों की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे में पूर्वी दिल्ली के लोग स्वच्छता अभियान की राह ताक रहे हैं। उनका दावा है कि पूर्वी दिल्ली में सेवा पखवाड़ा का भी कोई असर नहीं हो रहा है।लोगों ने बताया, उनके इलाके में कई दिनों तक गलियों, कॉलोनी और सड़क किनारे कूड़े का ढेर पड़ा रहता है। यह कूड़ा कई दिनों तक ऐसे ही पड़ा रहता है। इलाके से गुजरने पर दुर्गंध आती है। उनका आरोप है कि दिल्ली में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद नगर निगम के कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद उनको अनदेखा कर दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कई दिनों तक नहीं उठाई जाती है सीवर की गादअजीत नगर निवासी अरुण कुमार ने बताया, यहां की ज्यादातर गलियां कच्ची हैं। इसके बाद भी सफाई कर्मचारी सीवर की गाद निकाल कर गलियों में ही छोड़ देते हैं। यह गाद कई दिनों तक ऐेसे ही पड़ी रहती है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। कच्ची गली होने की वजह से गाद पूरी गली में फैल जाती है और पैरों तले सन जाती है।लोगों से बातचीत:-निर्माण विहार की कॉलोनियों, गलियों और सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। - आसिया रानी, निर्माण विहार।--दिल्ली में इन दिनों स्वच्छता अभियान चल रहा है इसके बावजूद गली में कूड़ा पड़ा रहता है। सफाई करने के बाद सफाई कर्मचारी कूड़े को गली में ही छोड़कर चले जाते हैं। -हैदर अली, कबीर नगर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:16 IST
Delhi News: चल रहा स्वच्छता अभियान, जगह-जगह कूड़े का अंबार #CleanlinessDriveUnderway #GarbagePiledUpEverywhere #SubahSamachar