Mandi News: स्वास्थ्य खंड संधोल में सफाई व्यवस्था चरमराई

हाकम चंद पठानियाटिहरा (मंडी)। घर-द्वार स्वास्थ्य सेवाएं देने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। संधोल स्वास्थ्य खंड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई है। स्वास्थ्य खंड के एक दर्जन से अधिक बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में से मात्र सिविल अस्पताल संधोल में ही एक मात्र नियमित सफाई कर्मचारी है। स्वास्थ्य खंड में चार सिविल अस्पताल टिहरा, संधोल, धर्मपुर तथा मंडप हैं। इनकी आबादी प्रति स्वास्थ्य केंद्र करीब दो हजार के आसपास है। वहीं चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंगी, चोलगढ, चोलथरा तथा सज्जओपिपलू संस्थान हैं। इनकी आबादी प्रति संस्थान दस हजार के करीब है। इसी कड़ी में 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसदा, मोरला, झंगी, डरबाड तथा पैहड़ हैं। विडंबना है कि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं है। मात्र रोगी कल्याण समिति के तहत 2 घंटों के लिए ही इन संस्थानों में सफाई कर्मचारी रखे हैं। सफाई की व्यवस्था न होने के चलते नलबंदी और नसबंदी के ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। हर बड़े स्वास्थ्य संस्थान में 8 से 10 पद सफाई कर्मचारियों के भरने को हैं। समूचे स्वास्थ्य खंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद भी खाली हैं। चिकित्सकों के अभाव में भी लोगों को दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उपरोक्त अस्पतालों में सफाई व्यवस्था न होने के चलते यहां लोग आने से कतराते रहते हैं। स्थानीय निवासी मनोहर लाल, कांता देवी, लता, कृष्णा, भादर सिंह, महेश कुमार, नरेंद्र, मनोहर, कामेश्वर, हिमा देवी ने बताया कि लंबे समय से यहां सफाई कर्मचारियों के पद रिक्त होने से अस्पतालों की नालियों, शौचालयों और अस्पताल परिसरों में गंदगी फैली रहती है। चिकित्सकों के पद रिक्त होने के चलते लोगों को हमीरपुर, मंडी और नेरचौक जाना पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र के अस्पतालों में सफाई कर्मचारियों और चिकित्सकों के पदों को शीघ्र भरा जाए। कार्यवाहक बीएमओ संधोल डॉ. धर्मपाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के पद भरने के बारे में विभाग के आला अधिकारियों को बताया गया है। शीघ्र ही तैनाती की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: स्वास्थ्य खंड संधोल में सफाई व्यवस्था चरमराई #HealthBlockSandhol #SubahSamachar