Hamirpur (Himachal) News: बस अड्डा परिसर में चरमराई सफाई व्यवस्था

कचरे के ढेर लगने से यात्री निराश, प्रबंधन व्यवस्था सुधरने में नाकामसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। बस अड्डा हमीरपुर के परिसर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अड्डा परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। अड्डा परिसर में गंदगी पसरी हुई थी। बस अड्डा प्रबंधन भी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने में नाकाम साबित हो रहा है। रविवार को अवकाश वाले दिन अन्य दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या कम होती है। निजी बसें भी कम चलती हैं, लेकिन बावजूद इसके बस अड्डा परिसर की सही तरीके से साफ-सफाई नहीं हुई। जिस कारण यात्री भी खासा परेशान हुए। यात्रियों में रविंद्र, लता, आदित्य आदि ने कहा कि बस अड्डा परिसर में सफाई व्यवस्था सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डा से विभिन्न जगहों के लिए बसें निकलती हैं। यदि बस अड्डा परिसर में गंदगी होगी तो पर्यटकों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। सफाई कर्मियों को यहां पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी रामलाल ने कहा कि बस अड्डा परिसर को साफ रखने के लिए प्रयाररत हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बस अड्डा में गंदगी न हो। बस अड्डा परिसर हमीरपुर में बसों का इंतजार करते यात्री। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बस अड्डा परिसर में चरमराई सफाई व्यवस्था #CleanlinessSystemInBusStationPremisesIsInShambles #SubahSamachar