Hamirpur (Himachal) News: शौच के बहाने फांद दी थाने की दीवार, सड़क पर पुलिस ने दबोचा

हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत पुरानी रंजिश के चलते आधी रात को घुस कर बुजुर्ग की हत्या करने के प्रयास के 19 साल के आरोपी ने सदर थाना से भागने का प्रयास किया है। आरोपी ने पहले शौचालय जाने का बहाना बनाया और जब पुलिसकर्मी उसे शौचालय ले गए तो उसने दीवार फांद कर भागने का प्रयास किया। वह भागकर सड़क तक पहुंच गया लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। युवक के यूरिन की ड्रग टेस्टिंग की गई है, जिसमें सिंथेटिक ड्रग पाया गया। ऐसे में यूरिन सैंपल के जांच के नमूने एफएसएल लैब भी भेजे गए हैं। वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी नाबालिग है, ऐसे में उसे बाल गृह सुधार में भेजा गया है। वहीं आरोपी 19 साल के केशव शर्मा को वीरवार को अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां से उसने भागने की नाकाम कोशिश की है। दोनों आरोपियों ने बुधवार रात 3:00 के करीब घर में सोए हुए चमनेड़ निवासी बुजुर्ग विद्याधर पर घर में पर अचानक हमला कर दिया था। पहले आरोपियों ने रजाई से उसका मुंह दबाने का प्रयास किया और फिर चाकू से गले पर वार कर दिए। इस दौरान हमले में वह लहूलुहान हो गए। वारदात के सामने आने के बाद एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार की अगवाई में जांच टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने आरोपियों को छह घंटे के भीतर जंगल से दबोचा। आरोपी मोबाइल को स्विच ऑफ कर नगर परिषद हमीरपुर के कचरा निष्पादन संयंत्र के साथ लगते दुगनेहड़ी जंगल में छिप गए थे लेकिन पुलिस टीम ने जाल बिछा कर इन्हें धर दबोचा। मामले में एक आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि आरोपी ने पुलिस थाना से भागने का नाकाम प्रयास किया है। दूसरे नाबालिग आरोपी को बाल गृह सुधार में भेजा गया है। -भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 00:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शौच के बहाने फांद दी थाने की दीवार, सड़क पर पुलिस ने दबोचा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar