Bareilly News: करंट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत, दुकान के पास नीचे लटक रहे बिजली के तार से हुआ हादसा

बरेली में विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही ने शुक्रवार को कपड़ा व्यापारी की जान ले ली। मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। विद्युत निगम के अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारीनगर निवासी गगनदीप सिंह कपड़ा व्यापारी थे। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी दुकान है। शुक्रवार सुबह 10 बजे वह दुकान पर गए थे। उनकी दुकान के पास बिजली के तार काफी समय से खुले हुए थे। इसके बारे में उन्होंने उपकेंद्र पर कई बार शिकायत भी की, लेकिन एसडीई, जेई और लाइनमैन समेत अन्य ने उसे नजरअंदाज कर दिया। खुले तार को दूर हटाने की कोशिश की थी शुक्रवार सुबह गगनदीप जब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने काफी नीचे आ चुके बिजली के एक खुले तार को हटाकर दूर करने की कोशिश की। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद आसपास के लोग और परिजन उनको लेकर मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने गगनदीप को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें-एक और 'मुस्कान':पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, बरेली में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को भेजा गया जेल गगनदीप के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: करंट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत, दुकान के पास नीचे लटक रहे बिजली के तार से हुआ हादसा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ClothMerchantDies #ElectricShock #SubahSamachar