Maharajganj News: भारतीय क्षेत्र से भेजा गया कपड़ा नेपाल में बरामद
भैरहवा। नेपाल के रूपनदेही जिले के डंडा हेड क्षेत्र में सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के जवानों ने भारतीय क्षेत्र से लाया गया कपड़ा बरामद किया है। प्रहरी बल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारतीय सीमा से भारी मात्रा में तस्करी कर कपड़ा नेपाल लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एपीएफ की टीम ने ईंट-भट्ठे के पास घेराबंदी की और तस्करी का माल जब्त कर लिया। सशस्त्र प्रहरी बल के उपाधीक्षक प्रदीप कुमार बस्नेत के नेतृत्व में सशस्त्र प्रहरी बल डंडा हेड के नेतृत्व में 10 सदस्यीय मोबाइल गश्ती दल ने रूपनदेही जिले के मायादेवी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर-5 पकड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जिसके तहत भारतीय क्षेत्र से भारी मात्रा में कपड़ा तस्करी कर नेपाल लाकर ईंट भट्ठे में छिपाकर रखा गया था। सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने बरामद कर लिया। बरामद कपड़े की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई है। कपड़े को अग्रिम कार्रवाई के लिए भैरहवा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:19 IST
Maharajganj News: भारतीय क्षेत्र से भेजा गया कपड़ा नेपाल में बरामद #MaharajganjNews #SubahSamachar