Himachal Disaster: आपदा प्रभावित बोले- बिजली कड़की, बारिश हुई... सब कुछ बहा ले गया नाला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज घाटी के बगस्याड़ पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने यहां आपदा प्रभावितों से संवाद किया। उन्होंने बादल फटने की घटनाओं के बारे में प्रभावितों से पूछा कि आखिर उस दिन क्या हुआ। इस पर प्रभावित बोले- बिजली कड़की, बारिश हुई नाले का जलस्तर बढ़ा और देखते ही देखते सब बह गया। उन्होंने प्रभावितों से उनके अनुभव जाने। पूछा कि तीन समय भोजन मिल रहा है या नहीं। कोई कमी तो नहीं इस पर प्रभावित बोले कोई नहीं। एक बुजुर्ग महिला से बात करते हुए सीएम ने पूछा कि घर कैसे गया तो महिला बोली-मलबा आया और पूरा घर चला गया। इस बीच सीएम ने प्रभावितों से जमीन को लेकर भी पूछा कि जमीन है या नहीं। प्रभावितों ने जमीन न होने और नाले के पास होने की बात कही। इस पर सीएम ने कहा कि वन भूमि है यह समझना होगा। इसके लिए भारत सरकार की अनुमति जरूरी है। इसके बारे में नेता प्रतिपक्ष से बात करूंगा कि भारत सरकार से बात करें। #WATCH | Himachal Pradesh: Aftermath of the recent cloudburst, heavy rains and flash floods in Thunag, Mandi district. More than 85 people have been killed in the state in the calamity, including 17 in Mandi; over 35 still missing. Several people have been rendered homeless.… pic.twitter.com/QQB1vNJwqg — ANI (@ANI) July 10, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 12:36 IST
Himachal Disaster: आपदा प्रभावित बोले- बिजली कड़की, बारिश हुई... सब कुछ बहा ले गया नाला #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HimachalCloudburst #SubahSamachar