Chamoli Cloudburst: देवाल में बादल फटा, पति-पत्नी लापता, 20 मवेशी दबे; रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग में अतिवृष्टि

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटा है। जिसमें पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए, साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं। बृहस्पतिवार को देर रात से हो रही तेज बारिश शुक्रवार को भी जारी है। बृहस्पतिवार रात को तहसील देवाल के मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ घरों के मलबे में दबे होने की सूचना है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इनके आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है। डीएम ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। इधर, भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग सहमे हैं। आदिबदरी, कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Chamoli



Chamoli Cloudburst: देवाल में बादल फटा, पति-पत्नी लापता, 20 मवेशी दबे; रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग में अतिवृष्टि #CityStates #Chamoli #SubahSamachar