तबाही का मंजर: घर में सो रहे लोगों पर कुदरत का कहर... चिल्लाने तक की न मिली मोहलत; ओमराज को मेहमान बना लाई मौत
रामबन में घर में सो रहे लोगों पर बरपे प्रकृति के कहर ने चार को हमेशा की नींद सुला दिया है। हादसे में एक महिला अब भी लापता है। देर रात महज कुछ सेकंड में हुई इस घटना में सदस्यों को चिल्लाने तक की मोहलत नहीं मिली। पहाड़ी के नीचे बने दो मकानों के ठीक ऊपर बादल फटने से भारी मलबा और पत्थर कुछ ही देर में मकान के अंदर पहुंच गए। चार लोगों के शव घर के बाहर मलबे में दबे हुए बरामद हुए हैं। इन शवों को निकालने में एसडीआरएफ को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। हादसे में घर आए एक मेहमान की भी मौत हुई है। ओम राज पड़ोस में ही रहते थे और वह द्वारकानाथ का रिश्तेदार था जो रात को ही उनके घर पहुंचा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:57 IST
तबाही का मंजर: घर में सो रहे लोगों पर कुदरत का कहर... चिल्लाने तक की न मिली मोहलत; ओमराज को मेहमान बना लाई मौत #CityStates #Jammu #CloudBurstInRamban #SubahSamachar