देहरादून में बादल फटा: सहारनपुर के मीरपुर गांव के चार लोग लापता, यमुना में बहकर आए दो शव
उत्तराखंड के देहरादून जिले में 15 अगस्त की रात बादल फटने की घटना के बाद सहारनपुर के चार मजदूर लापता हो गए हैं। सभी मीरपुर गांव, थाना फतेहपुर, छुटमलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पत्थर तोड़ाई का काम करने के लिए देहरादून गए थे। देहरादून जिला प्रशासन ने जारी की सूची देहरादून जिला प्रशासन ने इन मजदूरों की सूची जारी की है। इनमें मिथून पुत्र सेवाराम, श्यामलाल पुत्र फूल सिंह, धर्मेंद्र पुत्र ध्यान सिंह और विकास पुत्र पल्टूराम शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि 15 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे उनकी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, उसके बाद से मोबाइल बंद आ रहे हैं। इससे परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है। यह भी पढ़ें:UP:देहरादून में बादल फटने से मेरठ के कैफ की मौत, अचानक ढहकर नदी में गिर गई पांच मंजिला बिल्डिंग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:20 IST
देहरादून में बादल फटा: सहारनपुर के मीरपुर गांव के चार लोग लापता, यमुना में बहकर आए दो शव #CityStates #Saharanpur #देहरादूनबादलफटना #सहारनपुरकेलोगलापता #यमुनानदीमेंशवमिले #CloudburstInDehradun #SaharanpurMissingPeople #YamunaRiverDeadBodies #SubahSamachar