Ratlam News: रतलाम जिले में मूसलधार बारिश, अब तक 35.91 इंच गिरा पानी, सेमलिया-घटवास मार्ग बाधित

जिले में पिछले दो सप्ताह से मानसून सक्रिय है और हर दिन रतलाम नगर सहित जिले के अन्य नगरों और आसपास के गांवों में रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार शाम करीब एक घण्टे तक रतलाम जिले के ग्राम सेमलिया, घटवास, बरबोदना सिखेड़ी और इनसे लगे आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। ग्रामीणों का कहना है की बारिश इतनी तेज थी जैसे मानो बादल फट गए हो। जोरदार बारिश होने से कुछ ही देर में सेमलिया की निचली बस्तियों में पानी भर गया। कई क्षेत्रों में घुटने-घुटने तक पानी था ।रतलाम जिले में इस वर्ष अब तक 35.91 इंच बारिश हो चुकी है। ग्राम सेमलिया निवासी दिव्यराज सिंह ने बताया कि शाम करीब 4.45 बजे बारिश शुरू हुई। कुछ देर रिमझिम बारिश होती रही। इसी बीच शाम करीब 5.15 से 5.30 बजे तक तो मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान बारिश का रौद्र रूप देखा गया तथा लोग डर से गये थे। बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। शाम करीब छह बजे बारिश बंद हो गई। ग्राम सिखेड़ी के रमेश जी ने बताया कि बारिश के चलते सेमलिया और घटवास के आसपास के नालों में उफान आ गया था। सेमलिया -घटवास के बीच छापरी नाला ऊफान पर आने से करीब एक घण्टे तक उक्त मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक गिर सकता है पानी सैलाना में 57 और रावटी में 46 इंच से अधिक बारिश रतलाम जिले में इस वर्ष 1 जून 2025 से लेकर अब तक 35.91 इंच बारिश हो चुकी है। इस प्रकार जिले की बारिश का कोटा 35.6 इंच पूरा हो गया है लेकिन जिले की आठ में से दो तहसीलों आलोट व ताल में कम बारिश हुई है। वहीं सैलाना तहसील में 57 व रावटी तहसील में 46 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक जावरा तहसील में 25.31 इंच, जावरा में 34.72, ताल में मात्र 17.99, पिपलोदा में 38.58, बाजना में 30.23, रतलाम में 36.45, रावटी में 46.14 व सैलाना तहसील में 57.91 इंच बारिश हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ratlam News: रतलाम जिले में मूसलधार बारिश, अब तक 35.91 इंच गिरा पानी, सेमलिया-घटवास मार्ग बाधित #CityStates #MadhyaPradesh #Ratlam #RatlamRain2025 #SemliyaCloudBurstRain #GhatwasRoadClosed #ChapriDrainOverflowing #RatlamMonsoonActive #Sailana57InchRain #MadhyaPradeshHeavyRain #SubahSamachar