Bareilly News: दिन भर मंडराते रहे बादल, 24 घंटे में 15 मिमी बारिश

बरेली। विक्षोभ की सक्रियता में कमी आने से करीब चार दिन उमस से बेहाल लोगों को शुक्रवार को राहत मिली। दिन भर हल्के, घने बादल मंडराते रहे और 15 मिमी से ज्यादा बारिश से मौसम खुशगवार रहा। मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पर संकेंद्रित निम्न वायुदाब क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से रुहेलखंड क्षेत्र में बारिश कम होने के साथ ही उष्मीय विकिरण से उमस हावी हुई। हालांकि, अब पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में अनुकूल माहौल बनने पर करीब तीन दिन तक बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर सामान्य से छह डिग्री कम 27.2 डिग्री और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 95 फीसदी रहा। ब्यूरो--मौसम इनपुट27.225.1धूप निकलेगी। हल्की, तेज बारिश होगी। सुबह 5:50शाम 6:36

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दिन भर मंडराते रहे बादल, 24 घंटे में 15 मिमी बारिश #CloudsHoveredThroughoutTheDay #15MmOfRainIn24Hours #SubahSamachar