Varanasi News: लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग बर्दाश्त नहीं, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बैठक हुई। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर काम करें। कार्यों के संचालन और क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैंकिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व क्रियान्वयन, सैम/मैम की स्थिति, पोषण ट्रैकर पर डेटा फीडिंग, राशन वितरण आदि के बारे में जानकारी ली और कुछ बिंदुओं पर पिछड़ने पर शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के एडी ने बताया कि कि 897 तालाब है जिनमें 628 का पट्टा जारी किया जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 00:39 IST
Varanasi News: लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग बर्दाश्त नहीं, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CmDashboard #DmInVaranasi #SubahSamachar