राज्य के कोने कोने तक विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता: सीएम

टनकपुर (चंपावत)। राज्य के कोने-कोने तक विकास करना हमारी प्राथमिकता है और पलायन रोकने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। ये बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुराज दिवस पर पूर्णागिरि मार्ग स्थित उचौलीगोठ गांव में आयोजित चौपाल में कहीं। चौपाल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निवारण के आदेश भी दिए। उचौलीगोठ पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। चौपाल में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से सीएम धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया था। अब पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार इसे संवारने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि पीएमजीएसवाई की शुरुआत भी अटल जी ने की। इसके तहत राज्य में सड़कों का जाल बिछा है। हमारा संकल्प उत्तराखंड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। सीएम के समक्ष सिंचाई के लिए गूल, अर्थिक सहायता समेत 53 समस्याएं उठीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राज्य के कोने कोने तक विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता: सीएम #Tanakpur #Champawat #CMDhami #Kumaon #UttaraakhandNews #SubahSamachar