CM Dhami: पहले चाय बनाई फिर सभी को पिलाई...मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री ने इस तरीके से किया जनता से संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबहभराड़ीसैंण में न सिर्फ चाय की चुस्कियों का आनंद लेते दिखे, बल्कि चाय बनाते भी नजर आए। सीएम धामी विधानसभा सत्र के लिए यहांपहुंचे थे। सत्र कल बुधवार को खत्म हो गया है। बृहस्पतिवार को सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। औरचंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय बनाने के साथ ही चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की कुशलक्षेम जानीऔर उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। सीएम ने कहा कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 09:46 IST
CM Dhami: पहले चाय बनाई फिर सभी को पिलाई...मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री ने इस तरीके से किया जनता से संवाद #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #CmDham #Gairsain #Bhararisain #UttarakhandNews #SubahSamachar