दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे सीएम धामी बोले जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली मिलन समारोह मनाया। साथ ही उन्होंने दिया भी जलाया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों को बधाई देकर कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी में अभूतपूर्व कमी कर दीपावली को महाबचत उत्सव बना दिया है। सीएम ने कहा कि यह पर्व देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कह की जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी और उत्साह है। ये बचत उत्सव भी है क्यूंकि इससे दामों में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी को लागू किया है, जिससे देशभर में व्यापारिक वातावरण सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे सीएम धामी बोले जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी #CityStates #Uttarakhand #GstReduction #PmModi #DiwaliFestival #MegaSavingsFestival #GstImpact #IndianEconomy #ConsumerBenefits #TaxCuts #GovernmentInitiatives #EconomicGrowth #SubahSamachar