MP Politics : कांग्रेस के शराब वाले बयान पर CM मोहन का पलटवार, कहा- बहनें कोई कांग्रेसी आए तो चप्पल तैयार रखना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार कोअशोकनगर जिले के रूसल्ला गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हम लाड़ली बहनों को पैसे दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कहती है कि बहनें दारू पी जाती हैं। सीएम ने कहा कि बहनें चप्पल तैयार रखें, कोई कांग्रेसी आए तो पता लगा लें। पैसे का परिवार में सही उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा, "इनको तो शर्म नहीं आती, क्या बात करते हैं।" सीएम मोहन यादव ने पूर्व सांसद डॉ. के. पी. यादव के पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद काफिले के साथ कार से रवाना हुए। इस दौरान जगह-जगह जेसीबी के माध्यम से पुष्प बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। ये भी पढ़ें-MP News : किसानों की पीड़ा सुन 'शिवराज' हुए सख्त, सीहोर कलेक्टर को फोन कर सुना दिया बड़ा फरमान; जानिए मामला मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद के घर के पास स्थित मंदिर में पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाया गया और अब कृष्ण मंदिर की बारी है। सीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब तीन तलाक का मुद्दा उठा, तो कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया। हमारी सरकार ने तीन तलाक खत्म कर दिया। ये भी पढ़ें-Sagar News: बुंदेलखंड के अस्पतालों में बदहाली जारी, यहां के बच्चा वार्ड में ऐसे घूमते हैं कुत्ते; देखें वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:15 IST
MP Politics : कांग्रेस के शराब वाले बयान पर CM मोहन का पलटवार, कहा- बहनें कोई कांग्रेसी आए तो चप्पल तैयार रखना #CityStates #Ashoknagar #MadhyaPradesh #AshokNagar #MadhyaPradeshNews #MpPolitics #CmDr.MohanYadav #AshoknagarNews #Bjp #Congress #SubahSamachar