Yamuna Nagar News: स्क्रीनिंग प्लांट पर सीएम फ्लाइंग की दबिश
छछरौली। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने जयधरी और बल्लेवाला के दर्जनों स्क्रीनिंग प्लांट पर दबिश दी गई। इस दौरान उन्होंने स्क्रीनिंग प्लांट की परचेज, एमडीएल और क्रशिंग माल की जांच की। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने जयधरी स्थित आरजू स्क्रीनिंग प्लांट और बालेवाला में स्थित महिंद्रा स्क्रीनिंग प्लांट और दर्जनों स्क्रीनिंग प्लांटों पर जांच की। इस दौरान उन्होंने उनको स्क्रीनिंग प्लांट चलता मिला। स्क्रीनिंग प्लांट पर ताजा माल मिला। उन्होंने बताया कि दोनों स्क्रीन प्लांटों पर मौजूद माल की पैमाइश कर और एमडीएल दस्तावेज जांच कर रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेज दी है। इसके साथ ही देर शाम तक सीएम फ्लाइंग की टीम की रेड बल्ले वाला जॉन क्रशर में जारी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:48 IST
Yamuna Nagar News: स्क्रीनिंग प्लांट पर सीएम फ्लाइंग की दबिश #CMFlyingRaidOnScreeningPlant #SubahSamachar